अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्थानीय स्मृति लॉन में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आरती शुक्ला, जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी, आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, सहायिका आदि उपस्थिति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। साथ ही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रसारित लाईव कार्यक्रम को सभी के द्वारा देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच ने विशेष तौर पर महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहाँ महिलाएं काम नहीं कर रहीं हों, महिला एवं पुरुष बराबर हैं। जिले के 08 विकास खण्डों मे अधिकतर महिला सी.ई.ओ. हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा महिला अंर्तराष्ट्रीय कार्यक्रम के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने सभी महिलाओं को बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन उपयोग न करने के साथ ही अपने पति एवं भाईयों को उपयोग के लिये प्रेरित करने की बात कही।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कक्षा दसवीं में जिले में टॉप टेन बालिकाओं को 5000 रूपये का नगद पुरूस्कार चैक के माध्यम से वितरित किया गया। इसके साथ ही शासन – प्रशासन के लिये विभागीय रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुनमुन बरघाटी गायिका द्वारा गीत गायन एवं सौम्या जैन द्वारा नृत्य कला प्रदर्शन किया गया। कुमारी गीतांशी द्वारा महिलाओं के लिये उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र संदीप मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छपारा शिवानी मिश्रा द्वारा अग्रणी महिला पर प्रस्तुति दी गयी।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.