विद्युत सुरक्षा हेतु एडवाईजरी जारी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा आम जनता से अपील की है कि गर्मी व बरसात के मौसम में विद्युत लाईनों, खंबों एवं अन्य उपकरणों से पर्याप्त दूरी बनाये रखें क्योंकि थोड़ी सी भी असावधानी से दुर्घटना घटित हो सकती है। अतरू निम्न सावधानी रखी जाये।

नये घर बनाते समय विद्युत लाईनों से समुचित दूरी रखें लाईन के नीचे घर इत्यादि का निर्माण न करें। किसी भी विद्युत लाईन के नीचे व ट्रांसफॉर्मर के नजदीक खलिहान न बनायें तथा खड़ी फसलों वाले खेतों के पास विद्युत लाईनों से छेड़छाड़ न करें ताकि आगजनी जैसी कोई घटना न घटे।

बरसात होने या जमीन गीली होने पर विद्युत पोलों एवं स्टे वायर को न छुयें। विद्युत पोल एवं स्टे वायर में करेंट आने पर उसके चारों ओर कटीली झाडियां रखे एवं पालतू जानवर तथा बच्चों को उनसे दूर रखें एवं इसकी सूचना निकटतम बिजली कार्यालय को किसी भी माध्यम से दें। आंधी तूफान या अन्य कारण से आकस्मात विद्युत लाईन के तार टुट जाने पर समीप जाकर उन्हें छूने का प्रयास न करें एवं तुरंत इसकी सूचना निकटतम बिजली कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को दें।

संभव हो तो किसी आदमी को उसी समय अन्य उपभोक्ताओं को चेतावनी देने हेतु उस स्थान पर रखें। बिजली के खम्बों या स्टे वायर से जानवर इत्यादि न बाँधें और न हीं इससे जानवरों को रगड़ने दें। बिजली के खम्बों या स्टे वायर से कपड़े सुखाने हेतु जीआई तार या रस्सी न बाँधे। गीले हाथ होने पर बिजली के स्विच आदि न छुये।

घरों में आई.एस.आई. वाले विद्युत उपकरणों का ही उपयोग करें। अवैध कनेक्शन हेतु कटिया न फसायें इससे विद्युत दुर्धटना हो सकती है। यदि किसी पेड़ को विद्युत तार छू रहा है तो उस पेड़ पर न चढ़े एवं उसे छूने का भी प्रयास न करें। कट फटे एवं नंगे तारों का उपयोग घरेलू एवं अन्य कार्याे हेतु न करें।

विद्युत प्रदाय अवरूद्व होने की दशा में स्वतः लाईन सुधार, ट्रांसफॉर्मर सुधार, कट आउट सुधार, केबिल सुधार आदि न करें तथा निकटतम बिजली कार्यालय व क्षेत्रीय लाईन कर्मचारी के साथ-साथ 1912 कॉल सेंटर में किसी भी माध्यम से जानकारी दें। कृपया उपरोक्त सावधानियों का पालन स्वयं करें एवं अन्य उपभोक्ता तथा नागरिकों को उनका पालन करने हेतु समझाईश दें।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.