जल उपभोक्ता संथा निर्वाचन हेतु रिटर्निग आफिसर नियुक्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा जल उपभोक्ता संथा के पुनरीक्षित निर्वाचन हेतु निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्याे के संपादन हेतु संबंधित तहसीलदार को उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली संस्थाओं के लिये रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त किया है।

तहसीलदार सिवनी को चीचबंद, सागरनदी, गौशाला, बम्होड़ी, खामखरेली, पिपरियाटोला, आमानाला, औरिया, मनोरी, पायली, टोला पिपरिया, चन्दन वाड़ा कला, आमाकोला, कान्हीवाड़ा, छुई जल उपभोक्ता संस्था डूंडा सिवनी के लिये रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

इसी तरह तहसीलदार कुरई को जल उपभोक्ता संस्था पोटिया, बोदानाला, धोबीसर्रा के लिये तथा तहसीलदार छपारा को जल उपभोक्ता संस्था बिजना, खटकर, पिपरिया (बर्रा) प्रतापगढ, बरबसपुर के लिये, तहसीलदार बरघाट को बोरी क्रमांक 01, बोरी क्र. 02, अरी क्र. 01, अरी क्र. 02 तथा जल उपभोक्ता संस्था साल्है के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

तहसीलदार लखनादौन को जल उपभोक्ता संस्था गुरदानाला, धपारा, डुंगरिया, अटारी, गंधीला, गोरखपुर (धनौरा) के लिये तथा तहसीलदार घंसौर को जल उपभोक्ता संस्था मोहगाँव, उदयपुर, खापा, पिंडरई, कुड्डो, सुनवारा, कुडारी के लिये इसी तरह तहसीलदार केवलारी को जल उपभोक्ता संस्था पीपरताल, रूमाल, खापा बाजार, पलारी, साठई, ढुटेरा, सरेखा, जामुन पानी, देवरी, बोथिया, ग्वारी, छींदा के लिये रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.