अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बिदा लेगा मॉनसून!
(महेश रावलानी)
सिवनी (साई)। लगातार हो रही बारिश के चलते अब लोग त्राहिमाम त्राहिमाम करते नज़र आ रहे हैं। आसमान पर काले बादलों को देख लोग सहमे – सहमे दिखायी देते हैं। लोगों को लग रहा है कि बारिश अब जल्द बिदा ले ले इसी में भलाई है। इस माह पर्याप्त मात्रा में बारिश से लोग राहत महसूस भी कर रहे हैं।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मौसम का पूर्वानुमान इस ओर संकेत दे रहा है कि मॉनसून की बिदाई नवरात्र के बाद ही संभव है। अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद ही मॉनसून की बिदाई की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है। बारिश के इस मौसम में अभी भी मॉनसूनी सिस्टम बनने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
सूत्रों ने बताया कि जिस तरह का पूर्वानुमान मिल रहा है उसके हिसाब से बुधवार एवं ब्रहस्पतिवार को 09-09 मिली मीटर, शुक्रवार को 04 मिली मीटर, शनिवार को 07 मिली मीटर तो रविवार को 13 मिली मीटर पानी गिर सकता है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि इस बार मॉनसून में ब्रेक अगस्त से जुलाई में स्थानांतरित हो गया है। इसके कारण अगस्त में सामान्य बारिश हुई और उसके बाद सितंबर में जमकर बारिश हुई। सूत्रों की मानें तो ब्रेक की अवधि के दौरान मॉनसून ट्रफ लाईन अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ जाती है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.