आईटीआई प्रभारी प्राचार्य निलंबित

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। संचालक कौशल विकास संजीव सिंह द्वारा कलेक्टर सिवनी प्रवीण सिंह के प्रभारी प्राचार्य शासकीय आई.टी.आई. सिवनी के महत्वपूर्ण बैठकों में अनुपस्थिति रहने एवं शासकीय कार्यों के संपादन में रुचि न लेने तथा लगातर कारण बताओ नोटिस जारी करने के उपरांत भी कार्यप्रणाली में सुधार न लाने के प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी प्राचार्य शासकीय आई. टी.आई. सिवनी राजकुमार मर्सकोले को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है।