(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा में सत्र 2019 – 2020 के लिये कक्षा छठवीं में चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है।
प्राचार्य एम.एन. राव ने बताया कि विकास खण्ड सिवनी के नवोदय में कक्षा छठवीं के लिये चयनित विद्यार्थियों में कबीर तिवान, प्रबुद्य गेडाम, हरवंश सिंह मर्सकोले, विवेक सरोते, आयुषी कटरे, आदर्श सोनी, दीपांशी मिश्रा, दिशा बघेल, प्रवल राजौरिया, राजेन्द्र विश्वकर्मा, त्रिवेणी लांजेवार, वैष्णवी डेहरिया, वंशिका वेलवंशी, आयुष करवैती, धीरज मरावी, पूनम, प्रतिभा गुर्गा, प्रवीण, शिवांक उईके, वैशाली कांटेवार एवं प्राची चंद्रवंशी के नाम शामिल हैं।
इसी प्रकार विकास खण्ड बरघाट के अंश कुमार लाची बोपचे, लोमेश शरणागत, दिशा, खुशाल राज मर्सकोल, होमी पटले, पियूषी ठाकुर, वैष्णवी बिसेन, योगेन्द्र कुमार उईके एवं माही तेकाम का चयन हुआ है। विकास खण्ड छपारा के स्नेहा साहू, युवेश अंशारी, वैष्णवी ठाकुर, अमन इनवाती एवं सरवेश्वरी मेहनिया के नाम हैं।
विकास खण्ड धनौरा के चयनित विद्यार्थियों में शीतल शिवबेदी, श्रद्धा सल्लाम, शिवम इनवाती, तोशिफ खान, नितेश दाहिया, ममलेश मरावी, भूमिका बामने के नाम हैं। विकासखण्ड घंसौर के कैलाश भलावी, आयुष, हर्ष पटेल, पूर्वी शिवहरे, अंकिता इपवाती, शिवराज सिंह के नाम शामिल हैं।
विकास खण्ड केवलारी के आयुष ठाकुर, अदवेद तिवारी, जय झारिया, नयन डेहरिया, आकाश पंचेश्वर, ऋतु भारद्वाज, रूद्रांशपुरी गोस्वामी, विशाल झारिया, ईशान डेहरिया, लवकुश झारिया, जीत पुशाम के नाम हैं। विकास खण्ड कुरई के दिव्या इनवाती, कुमकुम डेहरवाल, लक्ष्य चौहान, समर बरमैया, आकाश, पियूष चौधरी, आयुश वाडिवा, दिशा मरकाम, गजेन्द्र तुमडाम, काजल इनवाती, विनेश बट््टी एवं प्रिंस झारिया के नाम शामिल हैं।
विकास खण्ड लखनादौन के चयनित विद्यार्थियों में धरमवती उईके, अंजली परवारी, कशमा शिवहरे, मुस्कान बाकले, रविना बाकले, शिवम डेहरिया, अरूण ठाकुर, निरंजन उईके शामिल हैं।
प्राचार्य द्वारा चयन परीक्षा के घोषित चयन परीक्षा परिणाम के उपरांत संबंधित अभिभावकों तथा छात्र – छात्राओं को अवगत कराते कहा गया है कि 31 मई को प्रवेश पत्र के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाडा में उपस्थित होकर प्रवेश संबंधी जानकारी व आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर लें। उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये विद्यालय के फोन नंबर 07692 – 253204 पर संपर्क किया जा सकता है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.