ज्वाईन इन एमपी पोर्टल के जरिये पायें रोजगार

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द सिवनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई ईकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा रिक्त पद होने पर आवेदन की सुविधा के लिये विभाग द्वारा (ज्वाईन इन एमपी) पोर्टल तैयार किया गया है।

इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान कर सकने वाली औद्योगिक ईकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल में सभी युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीयन कर सकते हैं ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता कर सके।

पोर्टल में एमएसएमई ईकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती हैं। तथा उनके लिये यह सुविधा होगी कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर उसे अपनी प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं।

सभी युवाओं से जो रोजगार के इच्छुक हैं उनसे कहा गया है कि वे इस पोर्टल में अपना स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीयन करें, साथ ही उद्योग ईकाईयों से भी अपेक्षा की गयी है कि वे भी अपनी ईकाई की आवश्यकता के अनुसार रोजगार का अवसर प्रदान करने बावत् रिक्तियों की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा लें ताकि पोर्टल के माध्यम से अपनी आवश्यकता के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.