फसलों की सुरक्षा का रखा जाये ध्यान

 

जिला काँग्रेस अध्यक्ष ने किसानों से की अपील

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी जिले में हुई वर्षा आंधी तूफान एवं ओलावृश्टि से किसानो की खडी फसल का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 02 दिन भी इसी तरह का आंधी तूफान एवं वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।

जिला काँग्रेस प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपनी कटी हुई फसलो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे ताकि होने वाले नुकसान से बचा जा सके। प्राकृतिक आपदा की इस घडी में मध्य प्रदेश सरकार किसानो के साथ खडी है। किसान भाईयो का इस प्राकृतिक आपदा में नुकसान हुआ है फसल नुकसानी का आकंलन कराया जायेगा।

जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री खुराना ने सभी से अपील की है कि देश के अन्नदाता किसानो पर आयी प्राकृतिक आपदा एवं फुलवामा की घटना में शहीद हुये सैनिक की शहादत को ध्यान में रखते हुऐ होली का त्यौहार बहुत ही शालिनता के साथ सूखे रंग एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाकर कम से कम पानी का उपयोग करें। उन्होंने होली के अवसर पर सभी को बधाईयां प्रेषित की हैं।