(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक चौरसिया ने बताया कि कुर्मी युवा संगठन ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आम लोगों को ठंडे पानी की उपलब्धता हो सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर पेय जल की सेवा कार्यक्रम जगह जगह प्रारंभ किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की शुरूआत गोपालगंज से की गई। इसमें बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने सहभागिता दी। अगले चरण में अंबामाई जाकर माता रानी मंदिर पर कलश स्थापना की गई। आमागढ़ में भी जलसेवा प्रारंभ किया गया। टिकारी में युवा संगठन द्वारा ठंडे पेयजल सेवा की शुरूआत की गई। ग्राम चिरचिरा, पलारी में भी पेयजल सेवा की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में युवा संगठन द्वारा गांव गांव जाकर लोगों को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। दिव्याग लोगों से भी मतदान करने के लिए कहा गया।