आज पदभार ग्रहण करेंगे कुमार प्रतीक

 

 

कानून व्यवस्था, स्मार्ट पुलिसिंग होगी प्राथमिकता

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी के नये पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक मंगलवार 04 जून की सुबह सिवनी पहुँचकर पदभार ग्रहण करेंगे।

ज्ञातव्य है कि शनिवार की रात राज्य शासन के द्वारा जारी किये गये आदेश में 37 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किये गये थे। इसमें सिवनी के वर्तमान पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार को कटनी का पुलिस अधीक्षक बनाया जाकर शिवपुरी के विशेष सशस्त्र बल की 18वीं बटालियन में पदस्थ कमांडेंट कुमार प्रतीक को सिवनी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया था।

कुमार प्रतीक इंजीनियरिंग में स्नातक और बीटेक हैं। वे मूलतः झारखण्ड राज्य के रांची शहर के निवासी हैं। 01 जनवरी 1985 को जन्मे कुमार प्रतीक भारतीय पुलिस सेवा के 2012 कॉडर के अधिकारी हैं और वे पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के पद पर भी पदस्थ रह चुके हैं।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया से चर्चा के दौरान पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि वे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिवनी का पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि सिवनी में कानून और व्यवस्था को बनाये रखने के साथ ही साथ जनता के सहयोग से पुलिसिंग को और बेहतर बनाना होगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.