(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। एक ओर भगवान भास्कर रौद्र रूप दिखाते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जंगलों में वन्य जीव पानी के लिये यहाँ वहाँ तरसते हुए भटकते नजर आ रहे हैं। वन विभाग की उदासीनता के चलते जंगलों के अंदर वन्य जीवों के लिये पीने के पानी के स्त्रोत या तो सूख चुके हैं और या इस बार इनकी सुध ही नहीं ली गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवलारी क्षेत्र के वन ग्राम अर्जुनझिर में एक चीतल पानी की तलाश में भटकते हुए पहुँचा और गाँव के किनारे कुंए के अंदर पानी देखकर उसमें छलांग लगा दी। कुंए में गिरते ही चीतल जोर – जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज देखकर ग्रामीण वहाँ एकत्र हो गये।
ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर चीतल को कुंए से बाहर निकाला गया। बाहर निकलते ही चीतल कुलांचे भरते हुए जंगल की ओर कूच कर गया।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.