हल्की बारिश ने बढ़ायी उमस

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। जिले में मौसम ने फिर एक बार करवट ली है। कई स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी के कारण उमस में इजाफा हुआ है। घने बादलों के छाने से लोगों को कुछ देर के लिये राहत मिली लेकिन एक बार फिर धूप निकलने पर लोगों को उमस से परेशान होना पड़ा।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि मंगलवार को दिन में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, वहीं बुधवार को तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। गुरूवार से तापमान में इजाफे की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है।

इस बीच खरीदी केंद्रों पर गेहूँ के भीगने की आंशका बढ़ गयी है। वहीं इस बूंदाबांदी से अधिकतम और न्यूनतम पारे में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है। सोमवार 13 मई को जिला मुख्यालय में दिन का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं बीते 24 घण्टों में न्यूनतम पारा 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने आने वाले एक दो दिनों में धूल भरी आँधी और हल्की बूंदा बांदी की आशंका व्यक्त की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.