जुआ में संलिप्तता के आरोप में अनेक नपे!

 

 

डूण्डा सिवनी थाने में क्या कर रहे थे दिलीप पंचेश्वर!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। डुंगरिया में पुलिस दल के द्वारा जुए की फड़ पर कार्यवाही करते हुए, जिले में अब तक की सबसे बड़ी रकम जप्त करने में सफलता हासिल की गयी है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस मामले में पुलिस कर्मियों की संलिप्पता होने के आरोपों की जाँच भी की जा रही है। इसके चलते अनेक पुलिस कर्मियों पर गाज़ गिरी है।

पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कान्हीवाड़ा थाने में पदस्थ दो पुलिस कर्मियों की अवैध कामों को करने वाले लोगों से सांठगांठ है। इनके द्वारा ही पुलिस की छापामार कार्यवाही के बारे में अवैध काम करने वालों को पहले से ही आगाह कर दिया जाता रहा है।

सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा जब छापामार दल का गठन किया गया तब दल के सदस्यों को यह नहीं पता था कि उन्हें किस तरह की कार्यवाही करने के लिये कहाँ जाना है। सूत्रों की मानें तो इस दल के सदस्यों के मोबाईल थानों में ही रखवा दिये गये थे।

सूत्रों की मानें तो जब जाँच दल मौके पर पहुँचा तब दल के अनेक सदस्यों की आँखें फटी की फटी रह गयीं क्योंकि मौके पर जुआ खेल रहे लोग बेखौफ होकर जुआ खेल रहे थे। इसके बाद जैसे ही पुलिस ने अपनी कार्यवाही आरंभ की वैसे ही मौके से अनेक लोग फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पकड़े गये लोगों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल के द्वारा एकांत में पूछताछ की गयी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के द्वारा डूण्डा सिवनी थाना प्रभारी गनपत सिंह उईके को लाईन हाजिर कर दिया गया है। इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक रेवाराम पटेल, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक विक्रम देशमुख, अभिषेक डहेरिया को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जुआ इन्हीं निलंबित पुलिस कर्मियों की बीट में धड़ल्ले से खेला जा रहा था।

दिलीप पंचेश्वर पहुँचे डूण्डा सिवनी थाना : सूत्रों की मानें तो दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास डूण्डा सिवनी थाने में पदस्थापना के दौरान चर्चित और विवादित रहे उप निरीक्षक दिलीप पंचेश्वर अचानक ही अपने सरकारी अनुबंधित वाहन से डूण्डा सिवनी पहुँचे। दिलीप पंचेश्वर काफी देर तक डूण्डा सिवनी थाने में रूके रहे। वे डूण्डा सिवनी थाने में क्या करने गये थे, यह बात शोध का विषय मानी जा सकती है। उल्लेखनीय होगा कि दिलीप पंचेश्वर की डूण्डा सिवनी थाने में तैनाती के दौरान डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में जुए सट्टा, अवैध शराब का कारोबार जमकर फलने फूलने के आरोप लगते रहे हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.