ईवीएम, वीवीपेट के लिये मास्टर ट्रेनर नियुक्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक सभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दलों एवं सेक्टर ऑफिसर को मतदान प्रक्रिया एवं ईवीएम वीवीपेट के संबधी जानकारी एवं हैण्ड ऑन किये जाने हेतु 17 अप्रैल तक सभी तहसील मुख्यालयों में मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्ति कर 1-1 ईवीएम तथा वीवीपेट उपलब्ध कराया गयी है।

इसके तहत तहसील सिवनी में कार्यालय वन मण्डल अधिकारी दक्षिण सामान्य वन मण्डल सिवनी में मास्टर ट्रेनर्स सुरेश दुबे एवं ए.के. अवसरे की नियुक्ति की गयी है। तहसील बरघाट में तहसील कार्यालय बरघाट में मास्टर ट्रेनर डी.एस. काकोड़िया एवं सी.बी. झरिया, तहसील कार्यालय केवलारी में आर.एस. बछलिया, धु्रव गोल्हानी, तहसील कार्यालय लखनादौन में राकेश साहू, एम.ए. खान तथा तहसील कार्यालय घंसौर में एम.एस. डेहरिया एवं प्रसेन दीक्षित, तहसील कार्यालय धनौरा में एन.एल. बघेल एवं एच.एल. ठाकुर, तहसील कार्यालय छपारा में विवेक अवधिया एवं संजय घरोटे तथा तहसील कार्यालय कुरई में सुरेंद्र सिसोदिया एवं एन.एस. बैस की नियुक्ति कर दी गयी है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़ द्वारा मतदान दल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित किया गया है कि ईवीएम एवं वीवीपेट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिये तहसीलवार नियत किये गये कार्यालय में 17 अप्रैल तक प्रातः 11 बजे से 01 बजे एवं दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स से वांछित जानकारी प्राप्त करंे, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन से हैण्ड ऑन करके देख सकते हैं।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.