शांति समिति की बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सोमवार 03 जून को कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की अध्यक्षता में जिला शांति समिति बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में किया गया।

बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमति रानी बाटड़ एवं एस.डी.एम. हर्ष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति आरती शुक्ला जिला शांति समिति सदस्य सहित जिले के हिंदू मुस्लिम संप्रदाय के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि बुधवार 05 जून को मनाया जाने वाला त्यौहार सिवनी जिले की गौरवशाली परंपरा के अनुसार आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण रूप से मनाया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मस्जिदों में पर्याप्त साफ – सफाई, पेय जल व्यवस्था के साथ पर्याप्त रोशनी हेतु मुख्य नगर पालिका सिवनी को एवं लगातार बिजली आपूर्ति हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संपूर्ण जिले में ईद का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाये। इसके साथ ही नगर में ईद त्यौहार पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाये जाने के लिये उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ईद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने की बात कही।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.