राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक संपन्न

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार की अध्यक्षता में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी।

इसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा थाना प्रभारी उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व एवं पुलिस अधिकारी को अपने अनुभाग की शांति व्यवस्था एवं सुगम मतदान संपन्न कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये।

उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के साथ ही समस्त अधीनस्थ अमले को संयुक्त रूप से कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने संयुक्त रूप से दौरा कर संवेदनशील क्षेत्रों पर संदिग्ध पर आवश्यक कार्यवाही तथा रहवासियों को समझाईश के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा सभी से जिले में शांति पूर्ण, स्वैच्छिक स्वतंत्र मतदान हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उन्होंने चैक पोस्ट बनाकर अंतर जिला, अंतर स्टेट मार्गाे पर अवैध नगदी, शराब, रोकड़ तथा हथियार परिवहन पर निर्वाचन आयोग की मंशानुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने अंतर जिला तथा अंर्तराज्यीय के समीपस्थ थाने से भी सतत संपर्क की बात पुलिस अधिकारियों से कही।

पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा थाना प्रभारियों से अपने क्षेत्र के क्रिटिकल एवं वनरेबल बूथों तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर सतत रूप से निरीक्षण के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब वाले ग्रामों में दबिश देकर कार्यवाही करने की बात कही गयी।

इसी तरह उन्होंने यातायात थाना प्रभारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अनाधिकृत सायरन, पदनाम के वाहनों पर सतत रूप से कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने आने वाले समय में वीआईपी कार्यक्रमों को लेकर पूर्व से ही सभास्थल के चयन तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि की पूर्व तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।