(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश के लिये नशा अभिशाप है इस कथन को चरितार्थ करने के लिये स्मृति संद में आयोजित जिला स्तरीय गांधी जयंति कार्यक्रम के अवसर पर एक लघु नाटिका मद्यपान निषेध का मंचन किया।
इस नाटक का मार्गदर्शन विद्यालय प्राचार्य प्रेम नारायण एवं निर्देशन विजय शुक्ला एवं अब्दुल शफी खान ने किया। इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि मानव के लिये तंबाकू शराब एवं गुटखा कितना घातक हो सकता है। इस नाटिका में प्रमुख रुप से भाग लेने वाले छात्र शारिक खान, निहाल मोहम्मद, मुकेश धाकड़े, राज महोबिया रहे।