(ब्यूरो कार्यालय)
गोपालगंज (साई)। बुधवार 09 अक्टूबर को आदिवासियों के कार्यक्रम में प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार मरकाम शिरकत करेंगे। उक्ताशय की बात जनजातीय कार्य विभाग के सहायक संचालक सत्येंद्र मरकाम ने कही है।
इसके अलावा गढ़ा गोंडवाना संरक्षण संघ के प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल भलावी ने बताया कि आदिवासियों का इतिहास सदियों पुराना है और आदिवासियों ने हर मोर्चे पर देश को बचाने के लिये अपना खून दिया है। आजादी के दौरान सिवनी जिले के कुरई विकासखण्ड अंतर्गत टुरिया खंबा में अनेक शहीदों को अपनी शहादत देनी पड़ी।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह जिला आज आदिवासियों के कारण ही सुरक्षित है चाहे जंगल की बात हो या जमीन की सभी में आदिवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के बावजूद भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 09 अक्टूबर को बलिदान दिवस के रूप में टुरिया में विशेष आयोजन होने जा रहा है। इसमें जिला जनजाति विभाग के मार्गदर्शन में अनेक आयोजन किया जाना है।
इसी तारतम्य में सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि आयोजन में मुख्य रूप से आदिम जाति कल्याण विकास विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की उपस्थिति में भव्य आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में बालकिशन चौधरी, उमेश काकोड़िया, पप्पू कुमरे, उत्तम सिंह ताराम, सरमन रजक आदि शामिल होंगे। क्षेत्र के सभी स्वजातीय सदस्यों से इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.