मशीनों से कराये जा रहे मनरेगा के काम

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

घंसौर (साई)। घंसौर जनपद की ग्राम पंचायत गोलिया में पुलिया निर्माण में बड़ी गड़बड़ी के आरोप ग्रामीणों ने लगाये हैं। यहाँ पर मशीनें अधिक मजदूर कम की तर्ज पर काम हो रहा है। इतना ही नहीं मटेरियल में डस्ट मिलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बताया जाता है कि तलगभगन 10 लाख रूपये से ऊपर की पुलिया का निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि खुदाई से लेकर पाइप डालने तक का काम जेशीबी मशीन से कराया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार 40 लाख रूपये की पुलिया का काम होना है। डस्ट का उपयोग हो रहा है। रेत व सीमेंट का उपयोग भी कम किया गया है। इसके अलावा पुलिया की ऊंचाई में भी गड़बड़ी की गयी है। वहीं पुलिया की बनायी गयी दीवार में तराई भी नहीं की गयी है। पुलिया के पाइप के ऊपर पक्का फर्श भी सहीं तरीके से नहीं किया गया है।

प्रापत जानकारी के मुताबिक एक पुलिया गोलिया से सर्रा मार्ग पर,दूसरी हरई से कहानी मार्ग पर तीसरी पुलिया हर्रई मु य मार्ग से रिलायंस टावर विश्राम पटेल के घर पहुँच मार्ग पर बनायी गयी है। वर्तमान में बा हनवाड़ा से सूचनामेटा मार्ग पर पुलिया बनायी जा रही है जिसका निर्माण कार्य मशीनों से कराया जा रहा है।

उपयंत्री को काम बंद करने के लिये कहा गया है। अगर पुलिया में गड़बड़ी की गयी है तो उसका क्यूब टेस्ट कराया जायेगा और पुलिया तुड़वाकर बनवाई जायेगी।

राजुल नेमा,

एसडीओ,

जनपद पंचायत.

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.