मॉर्डन स्कूल ने की जीत दर्ज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। नगर के राजीव गाँधी स्टेडियम में मॉर्डन स्कूल ने बरघाट स्पोटर््स को 06 विकेट से पराजित करते हुए 03 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इस प्रतियोगिता का फाईनल मैच 02 जून को खेला जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए क्रिकेट कोच आशीष दीक्षित ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के साथ बरघाट स्पोटर््स क्लब द्वारा आयोजित ग्रीष्म कालीन क्रिकेट प्रशिक्षण के तहत बरघाट स्पोटर््स क्लब एवं मॉडल स्कूल सिवनी कके मध्य खेले गये मैच में टॉस जीतकर बरघाट स्पोटर््स ने अपने संपूर्ण विकेट खोकर 96 रन बनाये।

बरघाट स्पोटर््स की ओर से अंकित ने 18 एवं अभिषेक ने 14 रनों का योगदान दिया। मॉर्डन स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रथम ने 03 जबकि रोहित व राजवीर सिंग ने 02-02 हासिल किये। इनके साथ ही सुजल मिश्रा ने गेंदबाजी करते हुए 01 विकेट लिया।

उन्होंने बताया कि जबाबी पारी खेलते हुए मॉर्डन स्कूल ने 14 ओवर में ही अपने 04 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मॉडर्न स्कूल की ओर से अंकुश ने 28 रन जबकि राजवीर ठाकुर एवं आदित्य ने क्रमशः 14 व 16 रनों का योगदान दिया।

हरमौला प्रदर्शन करने वाले प्रथम बागवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। खेले गये इस मैच के निर्णायक सचिन एवं अफजल थे। आशीष दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि सीरीज का फाईनल मुकाबला 02 जून को खेला जायेगा। मैच के आयोजन में आशीष दीक्षित सहित मनीष मोनू मिश्रा, एवं रूचि देशमुख की अहम भूमिका रही।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.