निलंबित होंगे नान के जिला प्रबंधक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक में चार अधिकारियों पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इनमें नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के जिला प्रबंधक को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश है। डीएम नान पर आरोप है कि वे जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद से समय-सीमा की बैठक से अनुपस्थित हैं।

कलेक्टर ने समय-सीमा में शिकायतों का निराकरण नहीं किए जाने का मामला सामने आने पर डीइओ व डीपीसी के सितंबर माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। मंडी सचिव के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनका दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कलेक्टर सिंह ने इसके पूर्व जनअधिकार कार्यक्रम अन्तर्गत चिन्हांकित विषयों से संबंधित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर तय समय में निराकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जून माह के पूर्व के सभी प्रकरणों पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने आगामी 06 सितंबर को केवलारी विकास खंड में आयोजित होने वाले आपकी सरकार आपके द्वार शिविर की तैयारियों को लेकर सभी जिला प्रमुखों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम अंतर्गत की जा रही कार्रवाइयों में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।

स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को सितंबर माह के अंत तक लक्ष्य का 50 प्रतिशत वितरित करने के निर्देश दिए। सहायक कलेक्टर श्याम बीर, अपर कलेक्टर रानी बाटड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे, सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।