(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार केवलारी विधान सभा के पूर्व विधायक ठा. रजनीश सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष राज कुमार खुराना एवं अन्य पदाधिकारियो की उपस्थिति में बैठक का आयोजन शुक्रवार को निशांत लॉज छपारा में किया गया है।
इसमें केवलारी विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छपारा ब्लाक मंडलम सेक्टर व बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के सदस्यता अभियान में सक्रियता लाने एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ आपकी सरकार आपके द्वार के माध्यम से कैसे मिल सके और आमजनो की समस्याओं निराकरण कैसे हो! इस पर वरिष्टजनो से विचार विमर्श किया जायेगा।