स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में रहे फिसड्डी
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इस बार हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में भाजपा शासित नगर पालिका परिषद के साथ ही साथ निर्दलीय के नेत्तृत्व वाली लखनादौन एवं बरघाट नगर परिषदों की स्थिति में भी पिछले साल की तुलना में सुधार नहीं हो पाया है। जिले के तीनों निकायों की स्थिति स्वच्छता सर्वेक्षण में संतोष जनक नहीं मानी जा सकती है।
वेस्ट जोन की बरघाट नगर परिषद की रैंकिग 1002 शहरों में 968वीं है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में 346 शहरों में इसका नंबर 336वां है। बरघाट में 15 वार्ड हैं और यहाँ की जनसंख्या 12 हजार 100 है। इनमें से 252 लोगों से सर्वेक्षण दल के द्वारा फीडबैक लिया गया था। पिछले साल बरघाट की नेशनल रैंकिंग 728 एवं राज्य में 322वीं थी।
इसी तरह वेस्ट जोन की लखनादौन नगर परिषद की रैंकिंग 1002 शहरों में 452वीं है। राज्य स्तरीय रैंकिंग में 346 शहरों में इसका नंबर 129वां है। लखनादौन में 15 वार्ड हैं और यहाँ की जनसंख्या 17 हजार 302 है। इनमें से 272 लोगों से सर्वेक्षण दल के द्वारा फीडबैक लिया गया था। पिछले साल लखनादौन की नेशनल रैंकिंग 544 एवं राज्य में 242वीं थी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.