वृद्धा ने की शौचालय की शिकायत

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सिवनी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सीलादेही में लगभग एक माह पूर्व बनाये गये शौचालय का दरवाजा बंद नहीं होने की शिकायत हितग्राही सेवतीबाई इनवाती ने की है।

हितग्राही का कहना है कि वह 80 वर्ष की बुजुर्ग हैं और घर में अकेली रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके शौचालय का निर्माण हुए लगभग एक माह हुआ है, लेकिन उसका दरवाजा बंद नहीं हो रहा है। इसकी वजह से शौचालय का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में जनपद पंचायत सिवनी की जेई शिखा राय ने बताया कि यदि शौचालय का दरवाजा कार्य नहीं कर रहा है तो उसको सही करवा दिया जायेगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.