(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपनी स्थापना के 125 साल पूरे होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
बताया गया है कि 125 साल पहले सन 1895 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय तथा दयाल सिंह मंजिठिया द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य की चुनौतियों के बावजूद पूर्णतः स्वदेशी पूंजी से पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना की गयी थी। बड़े देश का आपका ये बड़ा बैंक 12 अप्रैल को अपनी 125वीं सालगिरह मना रहा है।
उक्त संबंध में पंजाब बैंक के प्रबंधक मनीष कुमार ने बताया कि इस बैंक ने हमेशा ही जनहित और समाज सेवा से जुड़े कामों को अपनी प्राथमिकता में आगे रखा है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार 12 अपै्रल को प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि आयोजित किये जा रहे शिविर में उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य को सफल बनायें तथा स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले स्टॉफ सदस्य, बैंक ग्राहक, परिचित आदि को इस शिविर में शामिल होने के लिये प्रोत्साहित करें।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.