पीजी कॉलेज में पोषण संबंधी सेमीनार का आयोजन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शासन के निर्देश के अनुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी लक्ष्मी धुर्वे के मार्गदर्शन में संपूर्ण सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन संपूर्ण जिले में किया जा रहा है।

गुरूवार 12 सितंबर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलाय भैरोगंज मंे सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें डॉं.मुकेश स्वर्णकार द्वारा पोषण विषय पर विस्तार से महाविद्यालय की छात्राओं के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया गया। डॉं.मुकेश स्वर्णकार के द्वारा बताया गया कि पोषण माह का उद्देश्य किशोरी बालिकाओं मे व्याप्त एनीमिया एवं पोषण की कमी को दूर करना है।

उन्होंने बताया कि इसके लिये पोषित आहार लेना आवश्यक है तथा आयरन का होना बहुत आवश्यक है। इसके लिये मुनगे की पत्तियां एवं मीठी नीम एवं हरी सब्जियों का उपयोग अनिवार्य रूप से भोजन में शामिल करना चाहिये।

महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश कुमार चिले के द्वारा भी पोषण पर चर्चा की गयी। इसके पश्चात कार्यक्रम मे मुकेश स्वर्णकार द्वारा बालिकाओं से प्रश्नोत्तरी की गयी। सही उत्तर देने वाली छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम मंे महाविद्यालय छात्राओं का हिमोग्लोबिन जाँच स्वास्थ्य विभाग ए.एन.एम. द्वारा किया गया।