(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिले में नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण रूप से पूरे सौहार्द हर्षाेल्लस से मनाये जाने हेतु 27 सितम्बर को अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक का आयोजन कंट्रोल रूम स्थित सभाकक्ष में किया गया।
इसमें तहसीलदार प्रभात मिश्रा सहित विद्युत विभाग, नगर पालिका के अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा शांति समिति सदस्यों, नगर की दुर्गा पूजा उत्सव समितियां एवं विभिन्न धर्मावलंबियों की उपस्थिति रही।
शांति समिति बैठक में सिवनी जिले के ऐतिहासिक गौरवशाली परम्परा अनुरूप नवरात्रा पर्व को मिल-जुल कर आपसी भाईचारे से मनाने एवं पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिये उपस्थित जनों से चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
इसी परिपेक्ष्य में अपर कलेक्टर श्रीमति बाटड द्वारा नगर पालिका अमले को सम्पूर्ण नगर के दुर्गा उत्सव पंडालों के आस-पास एवं सार्वजनिक स्थलों, नगर की सड़को में हुए गड्ढो को भरने एवं सभी छोटी-बड़ी नालियों की साफ-सफाई तथा सर्वजनिक स्थलों, विसर्जन घाटों में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही नगर में घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़ कर उन्हें कांजीहोज भेजने की बात कही ताकि आवारा पशुओं से किसी व्यक्ति को नुकसान न हो। इसी तरह दशहरा पर्व एवं प्रतिमा विसर्जन में व्यायाम शालाओं के अखाड़े एवं झाकियों के स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन विभाग की टीम उपस्थिति के साथ ही प्रमुख स्थानों में चलित शौचालयों एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।