बुधवारी में गिरा पीपल का पुराना पेड़

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के मुख्य बाजार बुधवारी में दोपहर के वक्त एक पुराना पीपल का पेड़ टूटकर गिर गया, जिससे अफरा तफरी मच गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बुधवारी बाजार में गुरुवार को दोपहर अचानक वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया। इस घटना में दुकानों को नुकसान हुआ है। साथ ही पेड़ से कई लोगों की जान भी बच गयी। यह गनीमत रही कि बुधवारी बाजार जैसे व्यस्ततम क्षेत्र में जब पेड़ गिरा तब उस स्थान पर लोगों की मौजूदगी नहीं थी। वहीं सड़क के बीचों-बीच एक हाथ ठिलिया में फल बेच रहे फल विक्रेता उक्त पेड़ की चपेट में आने से बच गया।

व्यापारियों का कहना है कि बुधवारी बाजार में अनेक पेड़ ऐसे हैं जो कई घरों की दीवारों से होकर बाहर निकले हैं उनके भी गिरने की आशंका जतायी जा रही है। आसपास के व्यापारियों, रहवासियों ने प्रशासन से माँग की है कि ऐसे पेड़ों की सावधानी पूर्वक कटाई की जाये ताकि भविष्य में पेड़ के गिरने से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि न हो।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.