बारिश का दौर जारी रहा तो पार्क को खोला जा सकता है 15 को
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। इस साल सितंबर माह के अंत तक लगातार हो रही बारिश के चलते घूमंतू ब्रितानी पत्रकार रूडयार्ड किपलिंग के उपन्यास जंगल बुक के भेड़िया बालक मोगली की कथित कर्मभूमि पेंच नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिये 01 की बजाय 08 अक्टूबर को खोले जायेंगे।
पेंच नेशनल पार्क के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार पर्यटन भी इसकी चपेट में आये बिना नहीं है। प्रदेश में कान्हा, सतपुड़ा और पन्ना नेशनल पार्क को 01 की बजाय अब 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिये खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वन्य प्राणियों के प्रजनन काल के चलते प्रदेश के सभी नेशनल पार्क और अभ्यारण्यों को एक जुलाई से 30 सितंबर तक के लिये पर्यटकों के लिये बंद कर दिया गया था। पहले इन्हें 01 नवंबर से आरंभ कराया जाता था, पर बाद में इन्हें 15 अक्टूबर फिर 01 अक्टूबर से खोला जाने लगा।
सूत्रों की मानें तो इस बार हुई अत्याधिक बारिश के कारण पार्क के पर्यटन जोन में कच्ची सड़कें, पुल, पुलिया आदि खराब स्थिति में पहुँच गयी हैं। इनके सुधार के लिये बारिश के बंद होने का इंतजार किया जा रहा है। बीच-बीच में बारिश थमते ही इन स्थानों को जिप्सी निकलने के योग्य बनाने की कार्यवाही की गयी, पर रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण सुधार कार्य प्रभावित हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि कान्हा, सतपुड़ा और पन्ना टाईगर रिज़र्व में हालात इसी तरह के होने के कारण इन स्थानों पर पर्यटकों की आवाजाही अब 01 की बजाय 16 अक्टूबर से किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिन पर्यटकों के द्वारा पार्क में प्रवेश के लिये बुकिंग करवायी गयी है उन्हें शुल्क वापिस करने की कार्यवाही की जायेगी।
सूत्रों ने यह भी बताया कि पेंच नेशनल पार्क में बारिश के चलते जिप्सी के लिये मोटरेबल मार्ग बनाने में समय लग रहा है जिसके चलते पेंच पार्क प्रबंधन के द्वारा पार्क में पर्यटकों का प्रवेश अब 01 की बजाय दशहरा (08 अक्टूबर) से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अगर इस दौरान भी बारिश नहीं थमती है तो पेंच के गेट 16 अक्टूबर से भी खोले जाने का निर्णय लिया जा सकता है।
सूत्रों की मानें तो वर्तमान में बारिश के चलते पेंच में पर्यटन जोन में दोनों ओर ऊँची-ऊँची घास ऊग आयी है। अगर इसे अभी काटा जाता है तो आने वाले दिनों में यह फिर बढ़ जायेगी और इसकी कटाई दुबारा करना होगा, पर सीमित बजट के चलते बार – बार कटाई करना संभव नहीं है। अगर घास नहीं काटी गयी तो पर्यटकों को वन्य जीवों के दीदार नहीं हो पायेंगे।
बारिश की स्थिति को देखते हुए पेंच नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिये 01 अक्टूबर की बजाय 08 अक्टूबर से खोलने का निर्णय लिया गया है. अगर लगातार ही बारिश का दौर जारी रहा तो यह अवधि आगे भी बढ़ायी जा सकती है.
विक्रम सिंह परिहार,
क्षेत्र संचालक,
पेंच नेशनल पार्क.
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.