स्थायी वारंट तामील

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। थाना प्रभारी श्री नागोतिया एवं प्रधान आरक्षक सुरेश सोनी आरक्षक अजय बरमैया, अनिल लोखण्डे, रवि धुर्वे द्वारा थाना लखनादौन में दर्ज प्रकरण में फरार स्थायी वारन्टी दुर्गेश पिता कन्हैया उईके निवासी पहाड़गढ़ एवं आबकारी एक्ट में 15 साल के फरार आरोपी मुन्ना लाल पिता डालचंद अग्रवाल निवासी गढ़ा फाटक जबलपुर को माननीय न्यायालय लखनादौन में पेश किया गया।