किसानों की फसल चौपट कर रहे सूअर

 

(ब्यूरो कार्यालय)

लखनादौन (साई)। लखनादौन तहसील के अंतर्गत खमरिया गोसाई के पहाड़गढ़ गाँव के किसानों में चिंता व्याप्त है।

किसानों ने बताया कि जंगल के पास होने के कारणे जंगली जानवर जैसे सूअरों के आतंक से उनकी फसल विगत दिनों से चौपट होती आ रही है। रोजाना रात को ये जानवर आते ही सारी फसल को चौपट कर जाते हैं। इसकी शिकायत संबंधित प्रशानिक अधिकारियों को किये जाने के बावजूद किसी भी तरह का कोई निराकरण, उनकी समस्या का नहीं किया गया।

बची फसल भी प्राकृतिक आपदाओं आंधी तूफान के चलते चौपट हो गयी। किसानों का कहना है कि इस समस्या की सुनवायी आज तक नहीं की गयी है। सिर्फ आश्वासन के उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है। बहरहाल किसानों ने लखनादौन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में किसानों ने फसल नुकसानी के संबंध में उचित निराकरण करने की बात कही है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.