पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शहर के शंकर मढ़िया के सामने शुक्रवार की सुबह दुर्गा उत्सव के लिये लगाये जा रहे गेट के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। इसके कारण कई क्युसेक पानी बह गया। सूचना मिलने के बाद तत्काल मेन लाइन से पानी की सप्लाई को रोका गया। शंकर मंढ़िया के सामने गेट लगाया जा रहा था।

पाइप गड़ाने के दौरान नवीन जलावर्धन योजना की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी। पानी का प्रेशर इतना तेज था कि लाइन से पानी सीधे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के ऊपर गिर रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लगातार पानी ट्रांसफॉर्मर व विद्युत लाइन में गिरने से बड़ी घटना भी हो सकती थी, लेकिन समय रहते पानी की सप्लाई को रोक दिया गया।

नवीन जलावर्धन योजना के क्रियान्वयन के लिये काम कर रही एजेंसी के अधिकारी रघुवंश शर्मा ने बताया कि शंकर मढ़िया के सामने क्षतिग्रस्त मुख्य लाइन में सुधार कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शनिवार को इस लाइन से भरने वाली पानी की टंकियां प्रभावित नहीं होगी। इन टंकियों से अनेक वार्डाें में पानी की सप्लाई हो सकेगी। ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी के कारण घण्टों तक बिजली प्रवाह बंद रहा। बिजली विभाग द्वारा सुधार कार्य के बाद आपूर्ति बहाल की जा सकी। यह तीसरी बार है जब पण्डाल के लिये की गयी खुदाई में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.