महामाया मंदिर में नवरात्रि की तैयारी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। उपनगरीय भैरोगंज स्थित महामाया मंदिर में शारदेय नवरात्र महापर्व पर अखण्ड ज्योति कलशों की स्थापना की जाएगी।

नवरात्र पर्व की तैयारियां प्रारंभ हो गई है, मंदिर की साफ – सफाई करा रंगरोगन किया जा रहा है। मंदिर समिति के अध्यक्ष रमनलाल यादव व इंजीनियर रामलाल कुल्हाड़े ने बताया कि महामाया मंदिर में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु निर्माण कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं। वे महामाया मंदिर समिति से संपर्क कर सकते हैं।