(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। मादक पदार्थाे के दुष्पप्रभाव को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे,एसडीओपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी थाना प्रभारी अमित दाणी एवं अन्य साथियों के साथ कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में 10 – 10 किलो गांजा जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से मंडला होकर सिवनी लाये जा रहे गांजा की खेप आने की सूचना पर डूंडा सिवनी पुलिस की उपनिरीक्षक आकांक्षा सहारे, जीएस राजपूत की अलग अलग टीम तैयार कर घेराबंदी करते हुए मंडला रोड पर पकड़ा गया।
आरोपी नरेन्द्र (19) पिता सुमेरसिंह उईके निवासी झिरिया मोहल्ला सिवनी एवं संजय मुचाकी (21) पिता बुधरा तुमलभुट्टी थाना गोलापल्ली जिला सुकमा छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उक्त गांजा सिवनी शहर के अनिल पिता गणेश अग्रवाल संजय वार्ड निवासी तथा दिनेश पिता अमरलाल भारद्वाज पानी टंकी के पास सिवनी के लिए 10 – 10 किलो गांजा पृथक-पृथक बैग में सुकमा छत्तीसगढ़ से जगदलपुर, रायपुर, बैहर,चिरईडोंगरी होते हुये सिवनी लाया जाना बताया गया।
आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा की कीमत 80 हजार रूपए बताई जा रही है।
उक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक पीएस देशमुख, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, देवेन्द्र जायसवाल, जयदीप सेंगर, अमर उईके, अभिराज राजपूत, परवेश खान, श्याम सुंदर तिवारी, अजय बघेल, शेखर बघेल, मुकेश, सुरेश, जितेन्द्र, गंगाराम, नीरज, संतोष, परमेश्वर का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम के सदस्यों को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.