दस लाख का जुआ पकड़ा पुलिस ने

 

 

एसपी ललित शाक्यवार दिख रहे एक्शन मोड में

(अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। डूण्डा सिवनी थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रही जुए की फड़ पर कान्हीवाड़ा और केवलारी पुलिस के संयुक्त दल के द्वारा दबिश दी जाकर जुआ खेलते दर्जन भर लोगों के साथ 09 लाख 89 हजार 805 रूपये सहित चार पहिया, दो पहिया वाहन, मोबाईल आदि जप्त किये गये हैं।

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता के समाप्त होने के बाद से जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एक्शन मोड में दिख रहे हैं। हाल ही में उनके मार्गदर्शन में अस्पताल से चोरी गये नवजात शिशु को महज दो दिनों के अंदर खोजकर प्रसूता की सूनी हुई गोद में नवजात वापस लौटाकर एक बार फिर उसके जीवन को हरा भरा कर दिया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि डूण्डा सिवनी थानांतर्गत डुंगरिया ग्राम में ढाबे के पीछे फॉर्म हाऊस में चल रहे जुए की सूचना मिलने पर कान्हीवाड़ा और केवलारी थाना के संयुक्त दल का गठन किया जाकर, दबिश दी गयी।

उन्होंने बताया कि इस फॉर्म हाऊस में चल रही जुए की फड़ से 09 लाख 98 हजार 805 रूपये नकद, 20 मोबाईल, छः नग चार पहिया वाहन जिनमें वाहन क्रमाँक एमपी 51 सीए 0481, एमपी 28 सीए 6146, एमपी 28 सी 7074, एमपी 05 टी. 0906 एवं एमपी 22 सीए 2751 शामिल हैं। इनके साथ ही साथ एक बिना नंबर का चार पहिया वाहन भी पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है। मौके से तिरपाल एवं इमरजेंसी लाईट जैसी अन्य सामग्रियां भी पुलिस के द्वारा जप्त की गयी हैं।

इसके अलावा दो पहिया वाहनों में बाईक क्रमाँक एमपी 22 एमई 5731, एमपी 22 एमबी 2615, एमपी 28 डी 7480, एमपी 22 एमई 6715, एमपी 22 एमई 8980, एमपी 22 एफ 2321, अस्पष्ट नंबर एमपी 22 एमएफ 870, एमपी 22 एमएच 8475 को भी मौके से पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।

इस छापे में पुलिस के द्वारा 13 लोगों को धर दबोचा गया। पकड़े गये आरोपियो में नरसिंहपुर जिले के गोटेगाँव स्थित पटेल वार्ड निवासी राजा (23) पिता फूल सिंह ठाकुर, नरसिंहपुर के शास्त्री वार्ड निवासी सचित (40) पिता अशोक जैन, छिंदवाड़ा के चाँद थाना के ग्राम सिरसा निवासी विष्णु (38) पिता अशोक रघुवंशी, मेनरोड चौरई निवासी अनिल (37) पिता कन्हैया सोनी, लखनादौन स्थित सुभाष वार्ड निवासी शोबरन (40) पिता नरोत्तम गोल्हानी, डूण्डा सिवनी क्षेत्र के बटवानी टेक निवासी रंगलाल (36) पिता शंकर लाल उईके, चौरई के ग्राम सिमरिया निवासी देवी सिंह (44) पिता शेखराम सनोडिया, छिंदवाड़ा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम चाँद निवासी गगन (23) पिता रामचंद्र मराठा, शास्त्री वार्ड सिवनी निवासी राजेश (38) पिता स्व.भोला प्रसाद पटेल, गिरिजा कुण्ड सिवनी निवासी सतीश कुमार (42) पिता शंकर लाल चौरसिया, राजपूत कॉलोनी सिवनी निवासी सतीश (32) पिता गौरी प्रसाद सोनी, गंगा नगर सिवनी निवासी राकेश उर्फ दीवान (50) पिता कामता प्रसाद बघेल एवं सिवनी स्थित रानी दुर्गावती वार्ड निवासी सुरेश (40) पिता राम कुमार वर्मा शामिल हैं।

इधर, डूण्डा सिवनी पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जहाँ भी जुए की फड़ जमती है वहाँ पुलिस के आने की सूचना देने के लिये कुछ युवाओं को लगाया जाता है जिन्हें टॉवर कहा जाता है। इन टॉवर्स में शामिल राजेश, सुग्रीव, स्वरूप, मेटी, राजेन्द्र, राकेश, बुद्धी कृष्ण और नीलेश आदि फरार बताये जा रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस दबिश में मौके से छोटू, अनिल, रज्जू, श्रीकांत साहू, जगमोहन, दुर्गेश आदि जुआरी भागने में सफल हो गये। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो एवं थाना प्रभारी केवलारी के.के. अवस्थी के नेत्तृत्व में छापामार दल का गठन किया गया था।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.