(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में एक महिला ने अपने मुँह बोले रिश्तेदार के यहाँ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी के ललमटिया क्षेत्र स्थित गोकुलधाम निवासी वैशाली (24) पति संदीप बघेल बीते दो दिनों पूर्व अपनी मुँह बोली रिश्तेदार बुआ जो सिवनी के ही बारापत्थर क्षेत्र के कंचन विहार में निवासी करतीं हैं, के यहाँ गयी हुईं थीं। यहाँ श्रीमति वैशाली ने सोमवार 09 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
महिला का मृत शरीर फांसी के फंदे पर झूलता देख इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुँची पुलिस के द्वारा शव को फंदे से नीचे उतरवाया गया जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही के उपरांत उसे पोस्ट मार्टम के लिये भिजवा दिया। मृतिका का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका की तीन साल की एक बच्ची है और वर्तमान में वह लगभग सात माह के गर्भ से थी। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.