(महेंद्र सोनी)
बरघाट (साई)। चैत्र नवरात्र पर्व की आरंभआत 06 अप्रेल से हो जायेगी। पर्व को देखते नगर मे तैयारियां जोरो पर है देवी मंदिरों में साफ-सफाई होने लगी है आदिशक्ति जगजननी माँ जगदंबा की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र उत्सव को लेकर इस बार फिर नगर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
चैत्र नवरात्र नजदीक आते ही बरघाट नगर के सभी देवी मंदिर, सिद्धपीठ, शक्ति पीठ में चैत्र नवरात्र पूजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। विशेष रुप से देवी माता मंदिर मढिया वार्ड, महामाया मंदिर, शारदा मंदिर, बजरंग चोक स्थित देवी मंदिर, खैरमाई मंदिर, काली मंदिर सही समस्त देवालयों में साफ – सफाई कर रंग रोगन किया जा रहा है।