निजि स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश : ऑनलाईन पंजीयन 12 तक

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सिवनी जिले के निजि स्कूलों में प्रवेशित कक्षा की आरक्षित 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि 12 जून है।

पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 12 जून तक किये जा सकेंगे। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनों की त्रुटि सुधार के लिये विकल्प 12 जून तक खुला रहेगा, किन्तु सत्यापन उपरान्त त्रुटि सुधार नहीं हो सकेगा। आवेदक द्वारा आवेदन का सत्यापन मूल दस्तावेज लेकर निकटस्थ संकुल केन्द्र पर उपस्थित होकर 13 जून तक कराया जा सकेगा।

सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से रेण्डम पद्धति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन और चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना 20 जून को दी जायेगी। स्कूल आवंटन के बाद आवेदक आवंटित अशासकीय स्कूलों में 21 जून से 29 जून तक प्रवेश ले सकेंगे।

प्राईवेट स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चों की पोर्टल पर इंट्री एवं आधार सत्यापन 25 जून से 10 जुलाई तक कर सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में जनपद शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा केन्द्र में स्थापित हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.