मद्य निषेध सप्ताह 02 से

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिला युवा संधि युवा समाज सेवी संस्था के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण संचानालय के निर्देश के अनुसार एक बैठक का आयोेजन जिला युवा संधि कार्यालय में रखा गया।

इस बैठक में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक गांधी जयंति पर मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर बताया गया कि आयोजन का उद्देश्य समाज में बढ़ती हुई मद्यपान, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट की लत एवं नशीले मादक द्रव्यों – पदार्थों के दुष्परिणामों से छात्र – छात्राओं एवं समाज को अवगत कराना है ताकि मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम हेतु वातावरण एवं चेतना का निर्माण हो सके।

इस आयोजन के लिये वृहद जन पाग्रति कार्यक्रम का निर्धारण किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष दिलीप नेमा ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण जनता को मद्यपान की लत एवं मादक पदार्थों के सेवन की बुराईयों से अवगत करा नशा छोड़ने एवं नशा का सेवन न करने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिये। इस अवसर पर बताया गया कि संस्था के द्वारा प्रतिज्ञा, शपथ पत्र प्रदर्शनी एवं जन जागरण अभियान छेड़ा जायेगा जो कि जाम, भोमा, बरघाट, केवलारी, पांजरा, बिठली, चीचबन, छिंदबर्री, सिंघोड़ी, गोपालगंज आदि ग्रामों में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।

आयोजित की गयी बैठक में विनोद सतनामी, संजय सनोडिया, जय प्रकाश ओमकार, रोहित कश्यप, सुनील सनोडिया, आशीष मिश्रा, शिव करार, धनराज यादव, जितेन्द्र, अमित तिवारी उपथित रहे। उक्त जानकारी प्रसन्न नेमा के द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है।