104 आवेदनों पर हुई जनसुनवायी

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित होने वाली जनसुनवायी आज 104 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया।

जन सुनवायी में अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़ द्वारा प्राप्त आवेदनों की जाँच उपरांत शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये गये। जन सुनवायी में आज धरम सिंह पिता श्री लखनसिंह निवासी ग्राम बाराबोर थाना धनौरा ट्रांसफॉर्म बिजली खम्भा से आग लगने की वजह से आवेदक का मकान पूरी तरह जलनेराहत राशि दिलाने विषयक, मनील नरेती पिता बुद्व नरेती निवासी झीलपिपरिया आवेदक के सड़क दुर्घटना में दोनो पैर कट जाने के कारण आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने बाबत, अमूरला पो. निरोली थाना अरी तह. बरघाट के कमला पटले पति स्व. राम पटले जाति पवार द्वारा उसकी भूमि पर किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने बाबत, बलदेव वल्द चेतू शिवनगर कालोनी सिवनी द्वारा लकवा ईलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाने विषयक, छोटेलाल खैरीमाल द्वारा तालाब का पट्टा प्रदान करने विषयक, श्रीमती बुधिया बाई पति बैसाखी ग्राम ढेंका छुई-भूमि संबंधी प्रकरण का निराकरण हेतु अभिलेख संशोधन किये जाने के संबंध में, लखन तोमर पिता रोहित तोमर साकिन पिपरिया तह.छपारा भावान्तर की राशि का शीघ्र भुगतान करवाये जाने विषयक सहित 104 आवेदन जन सुनवायी में प्राप्त हुये।