फिट इंडिया मूवमेंट के तहत दौड़ का आयोजन आज

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण प्रदेश के साथ ही सिवनी जिले में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें सर्वप्रथम खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया जायेगा। यह दौड़ 02 अक्टूबर को सायंकाल 05 बजे पुलिस थाना कोतवाली से प्रारंभ होकर, नगर पालिका चौक, नेहरू रोड, शुक्रवारी चौक, गणेश चौक, मिशन स्कूल, सिंधिया चौक, भारतीय स्टेट बैंक बारा पत्थर से बाहुबली चौक होते हुए स्मृति लॉन में समाप्त होगी।

इसके उपरांत स्थानीय स्मृति लॉन में महात्मा गांधी के प्रेरणा दायक विचारों पर केंद्रित गोष्ठियों, संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में जिले के महाविद्यालयीन छात्र – छात्राएं, एन.सी.सी., एन.एस.एस. के कैडेट्स, आम नागरिक, शासकीय, अशासकीय कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी, शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगणों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गयी है।

उपरोक्त कार्यक्रम में आम जन मानस के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्यम कार्यक्रम अंतर्गत उच्च रक्त चाप, मधुमेह तथा कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में जाँच हेतु जाँच कैंप का आयोजन भी किया जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.