(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। बण्डोल थाना क्षेत्र के एक गाँव में दो लोगों के साथ एक शख्स ने मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीड़ितों के द्वारा थाने में दर्ज करवायी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम मेहलोन निवासी अमन राय और सपन राय के साथ ग्राम डुंगरिया निवासी शिव नंदन राय ने बही को लेकर मारपीट कर दी। शनिवार 09 मार्च को हुई इस घटना के बाद दोनों पीड़ितों के द्वारा पुलिस में आरोपी शिव नंदन के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करवा दी गयी है।