शाम को गरज के साथ बरसे बादल

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। बादलों की आवाजाही के बीच मौसम के तेवर बुधवार की दोपहर में तल्ख नजर आये। तेज धूप से लोग बचते दिखे। गर्मी की वजह से घर और दफ्तरों में पंखे चलते दिखे। ठण्ड का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके रात से लेकर सुबह के बीच ठण्ड का अहसास बना हुआ है। वहीं बुधवार 13 मार्च की देर शाम बारिश भी हुई।

शाम ढलते ही तेज हवाओं ने लोगों को चौंका दिया। हवा की तीव्रता इतनी थी कि लोग धूल भरी आँधी से परेशान हो गये। शाम के समय सैर करने वालों को रास्ते में कई बार रूककर धूल से बचने पर मजबूर होना पड़ा। लोगों के घरों की छतों पर सूख रहे कपड़े भी हवा में उड़ गये।

ज्ञातव्य है कि समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया और दैनिक हिन्द गजट के द्वारा मौसम विभाग के सूत्रों के हवाले से पूर्वानुमान के हिसाब से बूंदाबांदी की आशंका पहले ही व्यक्त की जा चुकी है। सूत्रों की मानें तो ब्रहस्पतिवार को भी बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.