सड़क दुर्घटना पर राकेश सिंह ने जताया शोक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद राकेश सिंह ने सिवनी जिले में रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से घायलों के उपचार के लिये समुचित इंतजाम किये जाने की अपील की है।

भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिवनी जिले में कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मिक शांति की कामना की है। श्री सिंह ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों के उपचार के लिये शासन की ओर समुचित व्यवस्था की जाये। प्रदेश अध्यक्ष ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.