सुबह से ही चुभने लगीं सूरज की किरणें

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। अप्रैल के पहले पखवाड़े में भगवान भास्कर के तेवर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से ही तेज गर्मी का आभास हाने लगा है।

दिन प्रतिदिन पारा चढ़ रहा है। धूप के तेवर तीखे होने लगे हैं। सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को धूप चुभ रही है। दोपहर के समय गर्म हवाओं के कारण लोग हलाकान नजर आ रहे हैं। दोपहर में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं। निकलते समय गमछा, चश्मा और टोपी का सहारा ले रहे हैं।

भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के तापमान की अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को पिछले चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अपै्रल माह के आरंभ होते ही पारा 40 डिग्री पहुँच रहा है। तेज धूप में अधिक देर तक बाहर रहने और सावधानी नहीं बरतने पर त्वचा रोग, वायरल बुखार व डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

वहीं गर्मी व इससे होने वाली बीमारियों से बचने के लिये डाक्टरों ने सलाह दी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें। दहीं व तरबूज का सेवन करें। सलाद में प्याज और गाजर का सेवन करें। धूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी का उपयोग करें।

मौसम विभाग के सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। इसके साथ ही रात के पारे में इजाफा होने से रात के समय गर्मी का अहसास बढ़ सकता है।