सुबह से ही चुभने लगीं सूरज की किरणें

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। अप्रैल के पहले पखवाड़े में भगवान भास्कर के तेवर काफी तल्ख नजर आ रहे हैं। सुबह आठ बजे से ही तेज गर्मी का आभास हाने लगा है।

दिन प्रतिदिन पारा चढ़ रहा है। धूप के तेवर तीखे होने लगे हैं। सुबह 10 बजे के बाद से ही लोगों को धूप चुभ रही है। दोपहर के समय गर्म हवाओं के कारण लोग हलाकान नजर आ रहे हैं। दोपहर में लोग घर से बाहर निकलना नहीं चाह रहे हैं। निकलते समय गमछा, चश्मा और टोपी का सहारा ले रहे हैं।

भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के तापमान की अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को पिछले चौबीस घण्टों में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अपै्रल माह के आरंभ होते ही पारा 40 डिग्री पहुँच रहा है। तेज धूप में अधिक देर तक बाहर रहने और सावधानी नहीं बरतने पर त्वचा रोग, वायरल बुखार व डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

वहीं गर्मी व इससे होने वाली बीमारियों से बचने के लिये डाक्टरों ने सलाह दी है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीयें। खाली पेट घर से बाहर न निकलें। दहीं व तरबूज का सेवन करें। सलाद में प्याज और गाजर का सेवन करें। धूप से बचने के लिये चश्मा, टोपी का उपयोग करें।

मौसम विभाग के सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। इसके साथ ही रात के पारे में इजाफा होने से रात के समय गर्मी का अहसास बढ़ सकता है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.