42 के पास पहुँचा पारा

 

 

दिन में लगा आग उगल रहा सूर्य!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राजस्थान की ओर से आ रहीं गर्म हवाओं के थपेड़ों ने शहर को एक बार फिर गर्मी के आगोश में ले लिया है। बुधवार 08 मई को दिन में अधिकतम पारा मंगलवार की तुलना में 0.2 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

मंगलवार 07 मई को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो बुधवार को बढ़कर 41.6 डिग्री सेल्सियस हो गया। उधर, आसमान पर आंशिक बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में भी बढ़ौत्तरी होने लगी है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है। राजस्थान में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर आरंभ हो गया है। वर्तमान में राजस्थान की तरफ से आ रहीं गर्म हवाओं के कारण सिवनी में गर्मी के तेवर फिर तीखे होते हुए महसूस होने लगे हैं।

सूत्रों का कहना है कि मौसम से नमी लगभग समाप्त हो जाने के कारण गर्मी का अहसास ज्यादा हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रहने की उम्मीद है, जिससे गर्मी का अहसास ज्यादा हो सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.