(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019 – 2020 समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) खरीदने के लिये किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है।
खरीफ विपणन 2019 – 2020 में समर्थन मूल्य में एफएक्यू गुणवत्ता की कृषि उपजों का उपार्जन किया जाना है। धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815, धान ग्रेड-ए 1835, ज्वार 2550 एवं बाजरा 2000 रूपये प्रति क्विंटल का दाम तय किया गया है।
किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अपना धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) का पंजीयन 16 सितंबर से 16 अक्टूबर तक कराने की तिथि निर्धारित की गयी है। किसान उपार्जन केंद्रों पर प्रातः 08 बजे से सायंकाल 08 बजे तक शासकीय कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं।
यह पंजीयन भू – स्वामियों को एम.पी. किसान एप, ई – उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई – उपार्जन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष के खरीफ उपार्जन केंद्रों पर कराया जा सकता है। किसानों को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केंद्र पर किसान पंजीयन पर्ची के प्रिंटआउट के साथ आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र सदस्य आईडी की प्रति, वन अधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति उपार्जन कार्य के अंतर्गत लानी होगी।