(संतोष बर्मन)
घंसौर (साई)। आदिवासी बाहुल्य घंसौर क्षेत्र में स्थित सलैया गाँव के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर मतदान के बहिष्कार का फैसला किया था। दोपहर तक यहाँ पर महज 27 मत ही डाले गये थे।
बताया जाता है कि जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी लगी फौरन अधिकारी गाँव में पहुँचे और लोगों से चर्चा की शुरूआत की। लंबी समझाईश के बाद ग्रामीण माने। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई सालों से वे मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिये जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन न तो उन्हें पानी मिल पाया है और न ही सड़क जैसी सुविधाएं।
एसडीएम रजनी वर्मा और एसडीओपी श्रद्धा सोनकर सहित दूसरे अधिकारियों ने ग्रामीणों की माँगों का समाधान किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाकर ग्रामीणों ने बहिष्कार वापस लिया और दोपहर तीन बजे के बाद लोग मतदान केन्द्रों में पहुँचे।
हालांकि इस प्रकरण ने पिछले एक डेढ़ महीने से जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वीप प्लान पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं। जिला प्रशासन ने सिर्फ शहरों को ही इस कार्यक्रम के लिये फोकस किया था जबकि शुरूआत से ही ग्रामीण इलाकों में इस प्रोग्राम को चलाये जाने की माँग की जा रही थी।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.