मृतक पंचेश्वर को मिलेगी 15 लाख की अनुग्रह राशि

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोक सभा निर्वाचन में पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड सिवनी में रविवार 28 अप्रैल को निर्वाचन कार्य के दौरान शासकीय माध्यमिक शाला अरी के भृत्य अमित कुमार पंचेश्वर को नियमानुसार 15 लाख रूपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत कर दी गयी है।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्त्ती कराया गया था, जहाँ उपचार के दौरान ब्रेन हेमरेज होने के कारण अमित कुमार पंचेश्वर की मृत्यु हो गयी थी। निर्वाचन कार्य के दौरान मृत्यु हो जाने पर श्री पंचेश्वर के आश्रितों को भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार निर्धारित अनुग्रह राशि 15 लाख रुपये के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गयी है।