चुनाव फतह करने का लिया संकल्प

 

 

बालाघाट में बैठक पूर्व डॉ.ढाल सिंह बिसेन का हुआ स्वागत

(ब्यूरो कार्यालय)

बालाघाट (साई)। लोकसभा के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय बैठक गत दिवस भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के अधिकृत लोकसभा प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन का भव्य स्वागत – सत्कार किया जाकर चुनाव फतह का संकल्प लिया गया। कार्यकर्त्ताओं ने लक्ष्य हमारा, मोदी दोबारा का नारा लगाते हुए फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की शपथ ली।

हर हाल में जीतेेंगे चुनाव : अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी ने कहा कि लोकसभा में पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी डॉ.ढाल सिंह बिसेन हर हाल में जीतेंगे। इसमें किसी प्रकार की कोई शंका – कुशंका नहीं है। आज लोगों के मानस पटल में भाजपा के प्रति सकारात्क माहौल है क्योंकि किसान ऋण माफी सहित चुनाव में किये गये अन्य वायदों पर वे अपने आपको काँग्रेस से ठगा हुआ महसूस कर रहे है, जिसका लाभ हमारे उम्मीदवार को अवश्य मिलेगा। आम जनमानस नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये आतुर है।

बालाघाट अंजान नहीं है मेरे लिये : लोकसभा उम्मीदवार डॉ.ढाल सिंह बिसने ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि बालाघाट मेेरे लिये अंजान नहीं है। मैं यहाँ की माटी से भलीभाति परिचित हूँ। उन्होंने कहा कि मैंने अपने मंत्रित्व काल में एवं इस जिले के प्रभारी मंत्री रहने पर यहाँ विकास और जन कल्याण के अनेक कार्य किये हैं, जिसे आज बताने की जरूरत नहीं है। इस जिले को अभी भी विकास की दरकार है, जिसे हम सब योजना बनाकर पूरा करेंगे।

मिलेगी भारी मतों से जीत : परसवाड़ा विधायक राम किशोर ने आश्वस्त करवाया कि मुझे अपने – अपने क्षेत्र के कार्यकर्त्ताओं पर भरोसा है कि इस बार लोकसभा में पार्टी को पिछली बार की तुलना में बहुत अधिक मतों से जीत मिलेगी, क्योंकि इस बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पुनः देखने के लिये जनता आतुर है। उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र में कमल खिलाने के लिये कमर कस ली है। कार्यकर्त्ता भी नमो को प्रधानमंत्री बनाने और पार्टी प्रत्याशी को जिताने कृत संकल्पित हैं।

लहरायेगा भाजपा का परचम : वारासिवनी के पूर्व विधायक डॉ.योगेन्द्र निर्मल ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि देश और लोकसभा क्षेत्र में फिर शान से लहरायेगा भाजपा का परचम। चाहे कितनी भी दिक्कतें आयंे पार्टी का कार्यकर्त्ता हर बाधा पार करने है तैयार, आखिर क्यों न हो। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मात्र सरकार बनाने के लिये नहीं अपितु माँ भारती के आन – बान – शान के लिये लड़ा जा रहा है। इसमें हम सबको एक सैनिक की भांति अड़िग रहना पड़ेेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.